CG में दिल दहला देने वाली घटना : रेत में दबे हुए तीन शव मिलने से सनसनी,प्रेम संबंधों में हत्या की आशंका

Date:

जशपुर :- जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में साजबहार में हत्या की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है।आरोपी ने मां समेत दो बच्चों को नदी के किनारे गाड़ दिया था।जब नशे की हालत में आरोपी ने पुलिस को वाक्या बताया और पुलिस ने खोजबीन शुरु की तो मामले का सच सामने आ गया।

साजबहार के उतियाल नदी में महिला और दो मासूम बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। तीनों शव नदी किनारे अलग-अलग स्थानों पर रेत में दबे हुए बरामद किए गए हैं। मृतकों में बताया जा रहा है कि जिस महिला का शव मिला है वह आरोपी की प्रेमिका बताई जा रही है।इसके साथ ही एक 12 वर्षीय बेटी और एक 4 वर्षीय बेटा का शव पुलिस ने रेत में दबा हुआ बरामद किया है

 दिल दहला देने वाले खुलासे
खबर है कि आरोपी ने बेटी को निर्वस्त्र कर रेत में गाड़ दिया था। महिला का सिर कुचल कर हत्या की गई और शव को कुछ दूर सागौन बाड़ी में दफन कर दिया गया। चार वर्षीय बेटे को भी निर्ममता से मारकर रेत में दबाया गया।

 हत्या की आशंका

पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और नशे में की गई हत्या की जानकारी मिली है। आरोपी घटना के बाद फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

ऐसे सामने आई घटना
नशे की हालत में जब युवक ने पुलिस को सारी बातें बताई और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।नदी किनारे सर्चिंग और खुदाई की गई, जिसमें तीन शव बरामद हुए।

जांच में जुटी पुलिस
तपकरा थाना पुलिस, क्राइम टीम और फोरेंसिक यूनिट मौके पर मौजूद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान जारी।

अगर किसी के पास आरोपी से जुड़ी जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।फिलहाल पुलिस पुरी गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुटी है।जिले के एसएसपी शशि मोहन सिंह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।बहुत जल्द पुलिस हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने की बात कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related