हैरान कर देने वाला मामला: गर्भवती महिला के सरकारी सिरप से निकला मांस का टुकड़ा! स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Date:

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला को दिए गए कैल्शियम सिरप में मांस का टुकड़ा मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला ने सिरप का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए चौका देने वाले दावे किये हैं.

महिला ने वीडियो में बताया कि यह सिरप सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होती है जो गर्भवती महिलाओं को दोपहर में दी जाती है. महिला ने बताया कि वह 8 महीने से गर्भवती है और वह रायपुर के देवपुरी अस्पताल से अपना चेकअप कराती है. इसी अस्पताल से उसे यह सिरप सेवन करने के लिए दिया गया था.

मांस जैसा कुछ महसूस हुआ मुंह से उलग दिया

महिला ने बताया कि रोज की तरह उसने दोपहर के भोजन के बाद सिरप लिया. जैसे ही सिरप मुंह में डाला, उसे कोई ठोस टुकड़ा महसूस हुआ. घबराकर उसने तुरंत उसे बाहर निकाला. वीडियो में वह उस संदिग्ध मांस जैसे टुकड़े को हाथ में लेकर दिखाती है.

गर्भपात का मांस : गर्भवती महिला का चौंकाने वाला दावा

वीडियो में महिला का दावा है कि यह टुकड़ा देखने में ऐसा प्रतीत होता है जैसे “किसी महिला के गर्भपात का मांस सिरप में डाल दिया गया हो”. उसने कहा कि यह सिरप उसे नवंबर माह में दिया गया था और अब पीने पर यह भयानक टुकड़ा मिला.

बहुत खराब महसूस हो रहा है : गर्भवती महिला

महिला ने बताया कि घटना के बाद वह बेहद घबराई हुई है और उसे बहुत खराब महसूस हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर मामले को लेकर भारी आक्रोश है.

गर्भवती महिला के पति ने राज्यपाल और कलेक्टर को लिखा पत्र

इस मामले में गर्भवती महिला के पति कृष्णा साहू ने बताया कि 2 सिरप हॉस्पिटल के द्वारा दिया गया था. एक को घर में खोला तो उसमें मांस का टुकड़ा निकला. मेरी पत्नी पीने के बाद से बहुत परेशान है. दोनों सिरप को लेकर हॉस्पिटल गया था. सील बंद सिरप को हॉस्पिटल में खोला गया तो उसमें भी मांस का टुकड़ा निकला. कृष्णा साहू ने दवाई बनाने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. कृष्णा साहू ने बताया कि ऐसे कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर और राज्यपाल को पत्र लिखा है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related