
SHOAIB DHEBAR FIR : FIR against Shoaib Dhebar, son of the accused in the liquor scam…
रायपुर, 8 अगस्त। राजधानी रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ अब रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि शोएब ने जेल परिसर के मुलाकात कक्ष में जबरन प्रवेश किया, जेलकर्मियों से बदसलूकी की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
घटना 6 अगस्त (बुधवार) की है, जब शोएब ढेबर बिना अनुमति के मुलाकात कक्ष में घुस गए थे। जेल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें तीन महीने के लिए मुलाकात से बैन कर दिया। इस दौरान शोएब द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने और जेल संचालन में बाधा पहुंचाने की बात सामने आई।
इस मामले की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी। जांच में पुष्टि हुई कि शोएब ने जेल नियमों का उल्लंघन किया है। इसके आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के तहत प्रतिबंध की कार्रवाई की गई।
अब गंज थाने में दर्ज एफआईआर में शोएब पर जबरन प्रवेश, दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं।