chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिव महापुराण कथा में लापरवाही पर थाना प्रभारी निलंबित

Station incharge suspended for negligence in Shiv Mahapuran Katha

दुर्ग, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर उतई थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई एसएसपी विजय अग्रवाल ने उस वक्त की जब वे खुर्सीपार भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रही कथा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे।

शिव महापुराण कथा का आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त तक चल रहा है। कथा स्थल पर सेक्टर-4 टीए बिल्डिंग के सामने जहां पब्लिक के लिए प्रवेश द्वार है, वहां निरीक्षक चंद्रा की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन जांच में सामने आया कि कथा स्थल में बिना तलाशी के लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था, जिससे सुरक्षा में भारी चूक देखी गई।

एसएसपी ने इसे आदेश की अवहेलना और सुरक्षा ड्यूटी में गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

आदेश की प्रति में साफ कहा गया है कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

 

Share This: