देश दुनियाराजनीति

Sheikh Hasina Statement: बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहली बार आया शेख हसीना का बयान, जानिए क्या कहा उन्होंने

Sheikh Hasina Statement: बांग्लादेश छोड़ने के 9 दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पहली बार बयान आया है। शेख हसीना के बेटे सजीब जावेद ने अपनी मां का बयान सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया है। शेख हसीना ने बांग्लादेश के लोगों से 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस को पूरी गरिमा और गंभीरता के साथ मनाने की अपील की है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: