Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह बने IPL – 2022 हैदराबाद टीम का हिस्सा

रायपुर :दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आइपीएल में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह(Shashank Singh) काे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन (mega auction)में 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा गया है. हैदराबाद सनराइजर्स (Hyderabad Sunrisers)ने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को खरीदी है. राइट हैंड बैट्समैन शशांक आईपीएल 2022 में हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के चार अन्य खिलाड़ियों को भी मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट(shortlist) किया गया था. फिलहाल उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा है. शशांक सिंह राइट हैंड बेस्टमैन-राइट आर्म मीडियम पेशर गेंदबाज हैं. आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स व राजस्थान रायल के सदस्य रहे हैं.राज्य के जिन पांच खिलाड़ियों का नाम आक्शन लिस्ट में था. इसमें छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया की बेस प्राइज 40 लाख के अलावा अमनदीप खरे, अजय मंडल, शुभम सिंह और शुभम अग्रवाल की बेस प्राइज 20 लाख थी.

शशांक सिंह का परिवार मूलत: भिलाई का रहने वाला है. हालांकि शशांक खुद मुंबई में जन्में और पले-बढ़े हैं. और शशांक अब रायपुर में रहते हैं. शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे. लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की. शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया. छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए. शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: