देश दुनियाTrending Now

Share Market Update: तेजी के बाद फिर गिरी सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए क्या है हाल

Share Market Update: हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की, सेंसेक्स −104.91 (0.13%) अंक नीचे गिरकर 80,499.17 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी लगभग −18.95 0.077%) अंक नीचे गिरकर 24,566.10 पर कारोबार कर रहा है.

आईटी और ऑटो सेक्टर में मजबूती देखने को मिली, जबकि बैंकिंग और FMCG शेयरों में हल्की गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में रहे, जिनमें इंफोसिस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में मामूली दबाव देखा गया.

 

निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई, जिससे छोटे निवेशकों में उत्साह देखा गया.

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार में फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन चुनिंदा सेक्टर में खरीदारी का माहौल बना रह सकता है.

ग्लोबल मार्केट (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल है. कोरिया का कोस्पी−13.10 (0.41%) घटकर 3,193.67 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग −35.87 (0.14%) नीचे 24,870.94 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट +14.43 (0.40%) की बढ़त के साथ 3,661.98 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई +973.52 (2.33% बढ़त के साथ 42,794.00 पर कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजारों में 12 अगस्त को डाउ जोन्स −200.52 (0.45%) घटकर 43,975.09 कारोबार कर रहा है, जबकि नैस्डेक कंपोजिट −64.62 (0.30%) नीचे 21,385.40 और S&P 500 −16.00 (0.25%) की गिरावट के साथ 6,373.45 पर कारोबार कर रहा है.

 

Share This: