Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

SHARE MARKET : विदेशी मार्केट का दिखा भारतीय बाजार पर असर, ऐसे बंद हुआ बाजार

SHARE MARKET: The effect of foreign market on the Indian market, this is how the market closed

नई दिल्ली। बाजार में कल से ही रौनक दिख रही है। आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज की गई है। सेंसेक्स 155 अंकों की उछाल के साथ 58,229 पर चला गया है। वही हाल निफ्टी का भी है। वह 41 अंकों की उछाल के साथ 18,029 पर जा पहुंचा है। बाजार में लौटी इस तेजी से निवेशकों की मोटी कमाई हुई है। एक ही दिन में निवेशक मालामाल हो गए हैं। मंगलवार की तेजी को जारी रखते हुए आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती मिनटों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.1 अंक बढ़कर 58,418.78 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 99.75 अंक चढ़कर 17,207.25 अंक पर था। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी नुकसान में थे।

विदेशी मार्केट का दिखा भारतीय बाजार पर असर –

रविवार को क्रेडिट सुइस और यूबीएस सौदे के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने राहत ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 382.6 अंक बढ़कर 32,244.58 पर, एसएंडपी 500 34.93 अंक बढ़कर 3,951.57 पर और नैस्डैक कंपोजिट 45.03 अंक बढ़कर 11,675.54 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी शेयर बाजार पॉजिटिव मूड में थे। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 1.07 प्रतिशत अधिक चढ़ गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। जापान में बाजार छुट्टी के चलते बंद हैं।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: