Trending Nowशहर एवं राज्य

SHARE MARKET OPEN : सेंसेक्स में दिखी 350 अंक की बढ़त, शेयर बाजार की शुरुआत शानदार …

Sensex saw a rise of 350 points, the start of the stock market…

डेस्क। शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। BSE Sensex करीब 250 अंक की बढ़त के साथ खुला, तो NSE Nifty में भी तेजी का रुख देखा गया। दोनों ही इंडेक्स पर अधिकतर कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स में 350 अंक की बढ़त –

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही ग्रीन जोन में था। कारोबार शुरू होने पर इसमें 200 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई और ये 57,817.51 अंक पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 57,521.06 अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में ये तेजी बरकरार रही और 9 बजकर 25 मिनट पर इसमें 354.21 अंक की बढ़त के साथ 57,875.27 अंक पर कारोबार हो रहा था।

निफ्टी में भी बल्ले-बल्ले –

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला। इसमें कारोबार की शुरुआत 17,329.25 अंक पर हुई. जबकि गुरुवार को ये  17,245.05 अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में 9 बजकर 30 मिनट पर इसमें 83.05 अंक की बढ़त के साथ 17,328.10 अंक पर कारोबार हो रहा था।

Sunpharma बनी Top-Performer –

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही सुबह के कारोबार में Sunpharma का शेयर टॉप-परफॉर्मर रहा। देश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज होने के बाद फार्मा कंपनियों के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप-लूजर एक्सिस बैंक का शेयर रहा।

शेयर बाजारों में घरेलू और विदेशी निवेशकों ने 27 अप्रैल को बड़ी खरीदारी की। एनएसई के डेटा के मुताबिक 27 अप्रैल को FII ने 743.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि DII की खरीद 780.94 करोड़ रुपये की रही।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: