Trending Nowशहर एवं राज्य

SHARE MARKET CLOSEING TODAY : तीसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निवेशकों के इतने करोड़ डूबे

SHARE MARKET CLOSING TODAY: Share market closed with decline for the third day, investors lost crores of rupees

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 6 अगस्त को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियोंका मार्केट कैप दिन भर में 1.57 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।हालांकि बाद में यह अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए। सेंसेक्स करीब 166 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी कीआशंका ने मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी औरस्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, FMCG और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरोल इंडेक्सभी लाल निशान में रहे।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21 फीसदी लुढ़ककर 78,593.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 23,992.55 के स्तर पर बंद हुए।

निवेशकों के ₹1.57 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 अगस्त को घटकर 440.27 लाख करोड़ रुपये पर गया, जोइसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 5 अगस्त को 441.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों कामार्केट कैप आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.57 लाख करोड़रुपये की गिरावट आई है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: