Sharad Pawar Z plus security: शरद पवार को केंद्र से मिली Z प्लस सिक्योरिटी, तैनात रहेंगे CRPF के 10 जवान
Sharad Pawar Z plus security: क्रेंद सरकार ने शरद पवार की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अब केंद्र ने भी उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी है. शरद पवार को अभी राज्य सरकार की तरफ से जेड प्लस सिक्योरिटी कवर है. राज्य में घटनाक्रम और चुनावी माहौल देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा का सुझाव दिया था जिसे शरद पवार ने स्वीकार कर लिया है. सुरक्षा बढ़ने के बाद अब सीआरएफ़ के 10 जवान क़ाफ़िले में रहेंगे. कुछ दिनों पहले केंद्रीय एजेंसी की तरफ़ से शरद पवार की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी. शरद पवार से उनकी दिनचर्या और कामकाज के ठिकाने जैसे विषयों पर बाद हुई थी.
क्या है जेड प्लस सिक्योरिटी?
जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा केटेगरी है. इस सुरक्षा कवर में सीआरपीएफ के दस जवान, एनसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. इसमें कुल 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इस कवर में शामिल कमांडो मार्शल आर्ट जैसी कला से ट्रेन होते हैं.