SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 : विभिन्न क्षेत्रों की 14 विभूतियों को किया गया सम्मानित

SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 : 14 eminent personalities from different fields were honored
रायपुर। SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 समाज, कला, शिक्षा, पत्रकारिता, चिकित्सा और खेल सहित विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 14 प्रतिष्ठित विभूतियों को पंडित शंभूनाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और कान्य कुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा उपस्थित थे।
सम्मानित विभूतियाँ और उनके क्षेत्र –
कला क्षेत्र :
कंचन जोशी (सिंगर)
भूपेंद्र साहू (लोक कलाकार)
पत्रकारिता:
देवव्रत भगत
ज्ञान अवस्थी
चिकित्सा:
डॉ. स्मित श्रीवास्तव
डॉ. सुप्रिया गुप्ता
खेल:
तरुणेश परिहार
श्रीमंत झा
समाज सेवा:
रंजन कृष्ण पाल
सुरेश जिंदल
पुलिस सेवा:
अनूप मिश्रा
देवेंद्र शारदा
शिक्षा:
सैय्यद फाजिल
नवीन गेही
पांचवें वर्ष में पहुंचा यह सम्मान समारोह
SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 इस सम्मान समारोह का यह पांचवां वर्ष था, जिसकी परंपरा समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को पहचान देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। राजेश मिश्रा, कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि चयनित विभूतियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
टंकराम वर्मा ने सुनाया गीत, दिया प्रेरणा संदेश
SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने एक गीत प्रस्तुत कर आयोजन को भावनात्मक स्पर्श दिया। उन्होंने कहा कि “विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे लोगों को सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनता है।” उन्होंने निस्वार्थ सेवा भावना को समाज की असली पूंजी बताया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ाया उत्साह
SHAMBHUNATH MISHRA AWARD 2025 समारोह में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और प्रेरणा का स्त्रोत बताया।