CG BREAKING : MLA accused of contesting election with fake caste certificate
सूरजपुर, 2 नवंबर 2025। प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते एक बार फिर विवादों में हैं। आदिवासी समाज ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र (Fake Caste Certificate) बनवाकर अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस आरोप ने जिले में राजनीतिक हलचल मचा दी है।
आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों धन सिंह धुर्वे, मुन्ना सिंह और रामवृक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधायक का प्रमाणपत्र पति पक्ष के आधार पर जारी किया गया है, जबकि कानून के अनुसार जाति प्रमाणपत्र केवल पिता की जाति पर आधारित होता है। उन्होंने दावा किया कि प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था।
जिला प्रशासन की प्रारंभिक जांच में भी इस दस्तावेज़ की प्रामाणिकता पर सवाल उठे हैं। अंबिकापुर और बलरामपुर के रिकॉर्ड में भी प्रमाणपत्र से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में भी चल रही है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है। आदिवासी प्रतिनिधियों का कहना है कि यह मामला समाज की पहचान, अधिकार और आरक्षण की पारदर्शिता से जुड़ा है।
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि आदिवासी समाज के साथ कोई अन्याय न हो।
