Shailesh Lodha Father Died: शैलेश लोढ़ा के पिता की मौत, एक्टर ने कहा- जिंदगी में अंधेरा हो गया
Shailesh Lodha Father Died: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर के पिता का निधन हो गया. इस बात की जानकारी शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर दी. शैलेश ने पिता की मौत के बाद ऐसी लाइनें लिखी जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल भी रो पड़ेगा. एक्टर का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया और हर कोई एक्टर के पिता को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है.
जिंदगी में हो गया अंधेरा
पिता की मौत से शैलेश लोढ़ा का दिल भर गया है. एक्टर ने भारी दिल से सोशल मीडिया पर पिता के साथ की एक पुरानी फोटो शेयर की और टूटे दिल से ऐसा पोस्ट लिखा जो सभी का दिल छलनी कर रहा है. एक्टर ने लिखा- ‘जो भी हूं…आप की परछाई हूं….आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया…..पापा ने देह त्याग दी….आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता….एक बार फिर से कह दीजिये ना…बबलू.’
फैंस दे रहे श्रदांजलि
शैलेश लोढ़ा ने जैसे ही पिता की मौत की खबर इंस्टाग्राम पर दी तो फैंस और सेलेब्स लगातार उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे और एक्टर को ढांढस बंधा रहे. तारक मेहता शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने लिखा- ओप शांति. अपना ध्यान रखो. इसके अलावा कई और फैंस ने ओम शांति लिखकर कमेंट किया और एक्टर को सांत्वना भी दी.