SHAHNAZ GILL ANNOUNCMENT : जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी शहनाज गिल, बिग प्रोजेक्ट का ऐलान
SHAHNAZ GILL ANNOUNCMENT: Shahnaz Gill will be seen with John Abraham, big project announced
मुंबई। ‘बिग बॉस’ के बाद शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियोज में दिखीं। अब उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाका करने की पूरी तैयारी कर ली है। सलमान खान के साथ वह फिल्म कर रही हैं ये तो सभी को पता ही है। इस बीच उन्होंने अपने बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। शहनाज अपने प्रशंसकों को अगले साल दिवाली पर ये तोहफा देंगी यानी उनकी फिल्म दिवाली 2023 में रिलीज होगी। शहनाज की आने वाली फिल्म का नाम ‘100%‘ है। यह एक कॉमेडी फिल्म है।
ये हैं मुख्य कलाकार –
शहनाज के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और रितेश देशमुख होंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ रोमांस, म्यूजिक और एक्शन का तड़का होगा। शहनाज ने एक टीजर शेयर किया। वीडियो में लिखा आता है, ‘20% कॉमेडी, 20% रोमांस, 20% म्यूजिक, 20% कन्फ्यूजन, 20% एक्शन, कुल मिलाकर हम 100 %।‘ फिल्म को साजिद खान निर्देशित करेंगे। 2018 में मीटू के आरोपों के बाद साजिद खान फिल्म मेकिंग में वापसी कर रहे हैं।
‘मनोरंजन की 100 प्रतिशत गारंटी‘ –
शहनाज ने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रोलर कॉस्टर कॉमेडी पैक्ड जिसके साथ एक्शन, म्यूजिक और मसाला है। हम आपको गारंटी देते हैं, 100 प्रतिशत मनोरंजन होगा। 2023 की दिवाली बड़ी होने वाली है। क्या आप तैयार हैं?’ फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सलमान खान के साथ करेंगी डेब्यू –
शहनाज इससे पहले पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख‘ में नजर आई थीं। वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट थीं। बॉलीवुड में वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान‘ से डेब्यू करन वाली हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयान और सिद्धार्थ निगम हैं। यह फिल्म 30 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर आएगी।