SEX RACKET IN RAIPUR : रायपुर में देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़, 17 दलाल गिरफ्तार, उज्बेकिस्तान से भी जुड़ा तार

SEX RACKET IN RAIPUR: Big bust of prostitution in Raipur, 17 pimps arrested, connection with Uzbekistan also
रायपुर। रायपुर पुलिस ने संगठित देह व्यापार रैकेट का खुलासा करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में स्थानीय अपराधियों के साथ-साथ विदेशी युवतियों को भी शामिल किया गया था। जांच में पता चला कि देह व्यापार में संलिप्त ये आरोपी Locanto App और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे।
हादसे से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
घटना तब उजागर हुई जब 5-6 फरवरी की रात तेलीबांधा क्षेत्र में एक कार चालक ने नशे में धुत होकर एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को कार में सवार एक युवती और भावेश आचार्य नामक व्यक्ति पर संदेह हुआ। पूछताछ में युवती ने खुद को उज्बेकिस्तान की निवासी बताया और खुलासा किया कि उसे मुंबई से रायपुर देह व्यापार के लिए लाया गया था।
Locanto App बना नेटवर्क का जरिया
पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल की जांच की, तो Locanto App और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए देह व्यापार से जुड़े कई सुराग मिले। पूछताछ में पता चला कि जुगल कुमार नाम का व्यक्ति इस रैकेट का सरगना था, जो विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर देह व्यापार कराता था।
अब तक 17 गिरफ्तार, सरगना पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया
पुलिस ने रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेंद्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर, जुगल कुमार राय, मयंक हरपाल, मोहम्मद शबीर, मनोरंजन बारिक, ऋषभ शर्मा सहित दो महिला दलालों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी जुगल कुमार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह विदेशी युवतियों को देह व्यापार में धकेलता था और इसके एवज में मोटी रकम वसूलता था।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट व्यापक स्तर पर सक्रिय था, जिसमें कई और लोग भी संलिप्त हो सकते हैं।