Home Trending Now SEX RACKET BREAKING : महिला दलाल सहित 5 गिरफ्तार, देह व्यापार में...

SEX RACKET BREAKING : महिला दलाल सहित 5 गिरफ्तार, देह व्यापार में लिप्त लड़कियां पकड़ाई .. कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

0

SEX RACKET BREAKING: 5 arrested including female pimps, caught girls involved in prostitution .. Many objectionable things recovered

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक चीजें मिलीं. दरअसल, पुलिस को अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा इलाके में स्थित ओशियन स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना की तस्दीक करने के बाद एक टीम गठित की गई और शुक्रवार शाम स्पा पर पुलिस ने रेड मारी. रेड के दौरान कोई ग्राहक नहीं मिला, लेकिन कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जो स्पा के मापदंडों के अनुरूप नहीं है.

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के संचालक गौरव राठौर, थाईलैंड निवासी महिला मैनेजर, स्पा में काम करने वाला कर्मचारी प्रिंस ठाकुर और चार युवतियों पर देह व्यापार का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम को छापामार कार्रवाई की. स्पा सेंटर में आपत्तिजनक चीजें मिलने पर स्पा संचालक, उसकी मैनेजर, एक कर्मचारी और चार युवतियों पर देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version