Trending Nowशहर एवं राज्य

कड़ाके की ठंड का कहर जारी, इस जिले में 2 दिनों के लिए बंद हुए स्कूल, आदेश जारी

सूरजपुर। कड़ाके की पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों में 2 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है 5 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 जनवरी को होग। सूरजपुर जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड के कारण कलेक्टर इफ्फत आरा ने आदेश जारी किया है। प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। इन दिनों पूरे सरगुज़ा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

इससे पहले अंबिकापुर कलेक्टर ने जिले में 3 दिन की छुट्टी घोषित की है। अब पूरे जिले में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर , पेंड्रा रोड, कोरबा जिले में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.छत्तीसगढ़ में आज दिनभर कोहरा छाया रहेगा। 2 दिनों तक कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी हवाओं के आगमन के कारण कोहरे छाए रहेंगे। प्रदेश के कई स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है.शुक्रवार से हवा की दिशा बदलने से ठंड बढ़ने के आसार है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: