Sensex Today: भारत- पाकिस्तान सीजफायर का असर शेयर बाजार दिखा… एक बार फिर लौटी हरियाली, सेंसेक्स लगभग 2300 उछला

Date:

Sensex Today: नई दिल्ली। बीते दिन लगातार उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर हरियाली लौट आई है। आज 12 मई, सोमवार के दिन स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी आई है। पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव का असर शेयर बाजार में भी दिखा।हालांकि बाजार में एक स्थिर कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार में कम से कम गिरावट देखी गई। अब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति कम होने लगी है। जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिखा है।

अभी क्या है शेयर बाजार का हाल?

अभी खबर लिखते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 2000 अंक उछलकर 81,425 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में भी तूफानी तेजी है। एनएसई निफ्टी लगभग 600 अंक चढ़कर 24,617 पर ट्रेड कर रहा है।
यह विडियो भी देखें

एनएसई निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी मेटल और Realty सेक्टर में देखने को मिली है। Realty में 4% से ज्यादा और मेटल में 3% से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं फार्मा के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार में क्यों आया उछाल?
बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा था। स्थिति इतनी खराब हो गई थी की बात युद्ध तक आ गई थी। हालांकि अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया। जिसका मतलब हुआ कि अब कहीं से भी हमला नहीं किया जाएगा।

हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से हमले जारी रहें। अब दोनों ही देशों के बीच शांति दिख रही है। इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखा है। सीजफायर की खबर के बाद निवेशक फिर शेयर बाजार की ओर बढ़ने लगे हैं।

वहीं यूएस और चीन के बीच ट्रेड डील हुई है। जिससे पॉजिटिव नतीजे देखने को मिले हैं। पिछले महीने अमेरिका ने पहले लगभग 60 देशों में टैरिफ का एलान किया। जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर टैरिफ 90 दिन के लिए रोक दिया गया है।
जिसके बाद चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वार होने लगी। जिसका गहरा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। अब इसी को लेकर दोनों देशों ने ट्रेड डील की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related