
SENIOR LEADERS MEETING: NDA meeting today before government formation
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के सीनियर नेताओं की आज यानी बुधवार को एक बैठक होने की संभावना है. इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जाएगा और सरकार गठन पर चर्चा की जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.