4 वर्षीय मासूम बेटी को डूबता देखकर मां ने डबरी में लगा दी छलांग, पानी में डूबने से दोनों की मौत
कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में डबरी में गिरकर डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। मासूम बच्ची 4 साल की थी, जबकि उसकी मां की उम्र 24 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के जनुआ गांव की है। जहां 2 बच्ची घर के पास स्थित डबरी के किनारे खेल रही थी। खेलते हुए 4 वर्षीय प्रिया डबरी में गिर गई, जिसे बचाने के लिए प्रिया की मां 24 वर्षीय पिंकी भी डबरी में छलांग लगा दी। जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और मां-बेटी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में जुट गई है।