Trending Nowशहर एवं राज्य

सिंहदेव ने दोबारा सीएम को भेजा पत्र, विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल…

रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत विभाग से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो है। रविवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पत्र नहीं मिलने की बात कही, सीएम का बयान सामने आने के बाद मंत्री सिंहदेव ने रविवार को दोबारा भूपेश बघेल को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने पंचायत विभाग के प्रभार से खुद को पृथक करने की सूचना दी है। सिंहदेव अंबिकापुर में है, और देर शाम विधायक दल की बैठक में भी नहीं रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सिंहदेव ने पंचायत विभाग में मन माफिक फैसले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी, और उन्होंने विभाग के प्रभार से मुक्त होने का फैसला लिया। शनिवार को सिंहदेव के फैसले के बाद राजनीतिक हल्कों में काफी प्रतिक्रिया हुई थी। रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें अभी तक पत्र नहीं मिला है। मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली है। पत्र मिलने के बाद देखेंगे कि क्या मुद्दा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि हम दोनों के बीच तालमेल है।

बताया गया कि सिंहदेव ने शनिवार को अपने संदेशवाहक के माध्यम से चार पेज का पत्र सीएम को भेजा था, लेकिन उस वक्त ऑफिस बंद होने के बाद संदेशवाहक वापस लौट आया। इसके बाद सिंहदेव ने मेल कर पंचायत विभाग के दायित्व से मुक्त होने की सूचना दी थी। आज सुबह फिर संदेशवाहक के माध्यम से सीएम श्री बघेल को पत्र भिजवाया है।

सीएम हाउस में रविवार की शाम विधायक दल की बैठक भी है। इसमें राष्ट्रपति चुनाव के मतदान को लेकर चर्चा की जाएगी। मगर इस बैठक में भी सिंहदेव नहीं रहेंगे। इस पर सिंहदेव ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि उनका अंबिकापुर का कार्यक्रम पहले से तय था। वे रविवार की शाम को निकलेंगे, और सोमवार की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद दिल्ली चले जाएंगे।

सिंहदेव के विधानसभा सत्र में भी मौजूद नहीं रहने की अटकलें लगाई जा रही है। इस पूरे मामले में सिंहदेव ने आगे कहा कि विधानसभा का सत्र 20 तारीख से शुरू हो रहा है। इस दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर गुजरात में रहेंगे। अगले दिन विधानसभा में उनके विभागों का सवाल है। कोई और कार्यक्रम न होने पर वो रायपुर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो किसी अन्य मंत्री से विधानसभा में जवाब देने का अनुरोध करेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: