chhattisagrhTrending Now

Raipur railway station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबब, रायपुर रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

Raipur railway station: रायपुर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन समेत छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, खासकर उन ट्रेनों में जो प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो रही हैं।

प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन योजना तैयार की गई है।

birthday
Share This: