डरी हुई कांग्रेस सरकार रही लोकतंत्र की हत्या, विपक्ष को दबाने का प्रयास: साव
रायपुर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि डरी हुई कांग्रेस की सरकार लोकतंत्र की बार-बार हत्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता न दबेगा, न झुकेगा और लोकतांत्रिक तरीके से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए संघर्ष करता रहेगा।उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में चक्काजाम आंदोलन किया। इस दौरान जबरदस्ती आम लोगों का रास्ता रोकने पर रायपुर, भिलाई समेत अन्य जिलों भाजपाइयों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
पुलिस ने रायपुर शहर समेत जिले के 10 थानों में 100 से भाजपाइयों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
खमतराई, तेलीबांधा, टिकरापारा, अभनपुर, आमानाका, मंदिरहसौद, डीडीनगर, खरोरा थाना सहित अन्य थानों में अपराध कायम किया गया है। 59 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। चक्काजाम से परेशान आम लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ मामले पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार 17 फरवरी को राजधानी समेत प्रदेशभर में भाजपा ने चक्काजाम किया। इस दौरान रास्ता बाधित हुआ। लोगों को जबरन रोका गया। इसकी पर थाना तेलीबांधा में पूरन दीप की शिकायत पर यश खेमानी, अशोक मानिकपुरी, अजीत खुटे, राजेंद्र रात्रे, राजकुमार धीवर, अंकित सिंह, पप्पू ठाकुर एवं अन्य 10-12 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। राजेंद्रनगर थाने में पुलिस की ओर से रविंद्र ठाकुर, विकास शुक्ला, विलास सुतार, मिनी पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज की गई।
खमतराई थाना में पुलिस कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई। सुभाष तिवारी, ओमप्रकाश साहू, पूर्व महापौर अंबिका यदु, नवीन जैन, नारद कौशल, संतोष वर्मा, उमाशंकर मिश्रा, डेविड साहू, खेमलाल साहू, भागीरथी यादव, होरीलाल देवांगन व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टिकरापारा थाना में भी दर्जनों पर बलवा का एफआइआर दर्ज हुई है।आमानाका थाना पुलिस ने आटो चालक सुरेश यादव कि रिपोर्ट पर अनिल सोनकर, विशाल पांडेय, सुनील चंद्राकर, गौरव श्रीवास्तव, शरद राठौर, प्रफुल विश्वकर्मा, ओखराज पटेल, राजेश ठाकुर, अशोक भल्ला और बजरंग खंडेलवाल एवं अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अभनपुर थाना में ड्राइवर रितेश पाल की शिकायत पर अभनपुर के संतोष शुक्ला, आकश बजाज, वरुण गांधी, भरत बैस, रोमी चावला, लौटन गिलहरे सहित 10-15 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
डीडीनगर थाना में रोजी-मजदूरी करने वाले बजरंग मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजूदर समेत आम लोगों को बलपूर्वक रोकने की शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता शशांक निर्मलकर, बिहारी लाल साहू, केदार गुप्ता, राकेश सिंह, महेश शर्मा और अन्य 10-15 के खिलाफ बलवा एवं अन्य धाराओं के अपराध कायम किया गया।