SC Order To Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
SC Order To Baba Ramdev Yoga Guru Baba Ramdev and Acharya Balkrishna

SC Order To Baba Ramdev : पतंजलि के फाउंडर बाबा रामदेव और प्रबंधक निदेशक आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला है। दरअसल, अवमानना के नोटिस का जवाब न देने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। उन्हें 2 हफ्तों के अंदर कोर्ट में पेश होना है।
न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसाउद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कंपनी और आचार्य बालकृष्ण की अदालत द्वारा पहले जारी नोटिस पर जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
यह है पूरा मामला
27 फरवरी को पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक और झूठे दावों को लेकर पतंजलि आयुर्वेद के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी थी। लेकिन आदेश के बाद भी भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करना जारी रखने के लिए कॉर्न ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई हुरु की थी औरकंपनी के MD आचार्य बालकृष्ण को नोटिस जारी किया था। उन्होंने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसके बाद कोर्ट ने पेश होने का आदेश जारी किया।