Saurabh Sharma Surrender: छापे के 41 दिन बाद सौरभ शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

Saurabh Sharma Surrender: भोपाल। सौरभ शर्मा ने भोपाल में कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है। 17 दिसंबर को उसके घर पर छापा मारा गया था, इसके 41 दिन बाद आज उसने सरेंडर कर दिया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। सौरभ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी। इसके साथ ही इसके दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी से 54 किलो सोना भी बरामद किया गया था। सौरभ शर्मा आरटीओ में कांस्टेबल था, बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। उसे अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इस नियुक्ति पर भी सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि सौरभ के भाई के भाई सरकारी नौकरी में पहले से थे।