बिलासपुर। ED की गिरफ्त में आने के बाद जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, मगर जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की बेंच ने मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया। जिसके बाद यह मामला किसी दूसरे बेंच में भेजा जायेगा।
प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से ED द्वारा कोयला दलाली, अवैध वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रदेश में कई जगह छापेमारी की जा रही है, इन्हीं में सौम्या चौरसिया और उनके संबंधियों के ठिकाने भी शामिल हैं। इस मामले में चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया और तब से लेकर वे जेल में बंद हैं। रायपुर की विशेष अदालत में उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। मामला जस्टिस राजपूत की सिंगल बेंच में रखा गया था। उन्होंने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। अब चीफ जस्टिस इसे किसी दूसरे बेंच को भेज सकते हैं। फिलहाल अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।