Home Trending Now BIG BREAKING : टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का...

BIG BREAKING : टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन

0

BIG BREAKING : Veteran TV and Bollywood actor Satish Shah passes away

मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 25 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में इस दुखद खबर की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। सतीश शाह के निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

हाल ही में ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन से इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि अब सतीश शाह के अचानक चले जाने से एक और बड़ा झटका लगा है।

सतीश शाह ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई उर्फ ‘इंदु’ के रोल से मिली थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। सोशल मीडिया पर अब भी उनके शो के क्लिप्स वायरल होते रहते हैं।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version