Trending Nowदेश दुनिया

हरियाणा की सतगामा खाप का फैसला, अगले 10 साल तक नहीं करेंगे धान की बिजाई

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी जिले की सतगामा खाप ने अहम फैसला लिया कि खाप के तहत आने वाले गांवों में अगले 10 सालों तक धान की बिजाई नहीं की जाएगी. अगर कोई धान की बिजाई करता है तो खाप एक लाख रुपए का जुर्माना लगाएगी और कठोर फैसला भी ले सकती है. सतगामा खाप की पंचायत प्रधान जगबीर महला की अध्यक्षता में गांव कन्हेटी के मंदिर में आयोजित की गई. पंचायत में खाप के अंर्तगत आने वाले गांवों के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया. करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि खाप के किसी भी गांव में कोई किसान आगामी 10 सालों तक धान की बिजाई नहीं करेगी. अगर खाप के किसी भी गांव में किसान ने धान की बिजाई की तो एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही कठोर फैसला भी लिया जा सकता है. इस दौरान खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा धान की जगह दूसरी फैसलों की बिजाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है और किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. इसी कड़ी में धान की बिजाई पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा और प्रशासन के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाएगी. पंचायत में यह भी निर्णय लिया कि अगर प्रतिबंध अवधि के दौरान कोई किसान धान की बिजाई करेगा तो खाप कड़ा निर्णय लेगी.

Share This: