Trending Nowशहर एवं राज्य

SARVA BRAHMIN SAMAJ SAMMELAN : सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन अभिनंदन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न ..

SARVA BRAHMIN SAMAJ SAMMELAN: Conference of Sarva Brahmin Samaj, felicitation ceremony and cultural program concluded..

रायपुर. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन, अभिनंदन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक पुरंदर मिश्रा व हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के विशेष अतिथि में वृंदावन हाल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विविध क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त विप्र जनों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए प्रमुख हस्तियों में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, शिक्षाविद डॉ चितरंजन कर वरिष्ठ पत्रकार दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक कौशल किशोर मिश्रा, चिकित्सक तथा समाज सुधारक डॉ दिनेश मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी, संगीत एवं कला के क्षेत्र में डॉ स्वप्निल कर्महे, समाज सेवा के क्षेत्र में तनु मिश्रा नवापारा, विजय शर्मा कोमाखान , सीमा शर्मा राजिम, विश्वनाथ पाणिग्रही दुर्ग, अमूल्य निधि मिश्रा सरायपाली शामिल रहे। अभिषेक पांडे के सौजन्य से समाज के वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प माला से समाज के अध्यक्ष ललित मिश्रा, सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष जेपी शर्मा, प्रमुख सलाहकार राजेश मिश्रा, प्रदेश सचिव नीरज शर्मा, संभागीय महासचिव अशोक मिश्रा , सुमित शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी , उपप्रदेश अध्यक्ष लेखमणि पांडे, रत्ना शर्मा, गोपाल शर्मा, गिरीश दुबे, विजयकांत शर्मा, धनंजय शर्मा ,अमिताभ दुबे, नीतीश शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, ऋषिकांत तिवारी, मोलेश तिवारी, संजय मिश्रा, ऐश्वर्या तिवारी, अभिषेक पांडे सहित पदाधिकारी ने स्वागत किया। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में समाज के गतिविधियों एवं आयोजनों की जानकारी दी तथा सम्मानित विभूतियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सर्व ब्राह्मण समाज के आयोजन की सराहना करते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरूपित किया। उन्होंने अपने दीर्घकालीन सामाजिक सेवाओं की जानकारी दी। विधायक पुरंदर मिश्रा ने आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। इसी कड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। गायन 15 से 30 वर्ष प्रथम श्याम शर्मा, द्वितीय ओम तिवारी, तृतीय वैभवी दुबे, श्रेष्ठ प्रदर्शन आकाश मिश्र, प्रभाकर , नृत्य प्रथम सिद्धि शर्मा, द्वितीय अक्षया पांडे, तृतीय के सी छवि प्रिया, श्रेष्ठ प्रदर्शन कामाक्षी शर्मा, रोशनी, महिला गायन 30 से 60 वर्ष प्रथम विजेता शर्मा, द्वितीय संध्या शर्मा , तृतीय स्मृति रितु पांडे, श्रेष्ठ प्रदर्शन डॉ श्वेता पांडे ,आशा रिछारिया, वंदना तिवारी, सुजाता शुक्ला विजयी रहे। कुल 389 प्रतियोगी शामिल हुए । निर्णायक प्रीति दीक्षित तथा समीर भट्टाचार्य का भी सम्मान किया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में जयप्रकाश शर्मा ,राजेश मिश्रा, नीरज शर्मा, अशोक मिश्रा, सुमित शर्मा का स्मृति चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सफल संचालन अमिताभ दुबे तथा राजेश मिश्रा ने किया।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: