
नवागढ़/ संजय महिलांग
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आखरी छोर में बसे ग्राम पंचायत मोढे में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है मगर वार्ड नं 8 में निर्माण कार्य रोक दिया है । निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने जब उनसे बात करना चाहा तो सड़क नहीं बनाऊंगा कहते हैं। सुनील कुमार टंडन ने इस मामले में जानकारी दिया है।
पैरावत में लगी आग
ग्राम पंचायत मोढे में पैरावट और गेहूं की 10 एकड़ की भूसा में आग लगा है नगर पंचायत नवागढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आग्निशामक गाड़ी के लिए फोन किया गया पर वो फोन उठाया नहीं ।