chhattisagrhTrending Now

Saragaon road accident: डिप्टी सीएम अरुण साव ने सारागांव भीषण हादसे पर जताया दुःख

Saragaon road accident: रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने सारागांव भीषण हादसे पर दुःख जताया है, उन्होंने X पोस्ट में लिखा, रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है। महिलाओं बच्चों समेत 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है। जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास शासन की ओर से किए जा रहे हैं। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

Share This: