Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल संथान की मौत, चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के मामले में दोषी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथान की बुधवार को तमिलनाडु में मौत हो गई. टी सुथेंद्रराजा चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती था.

Death of Santhan murderer of EX PM Rajiv Gandhi: बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने सजा काटने के बाद टी सुथेंद्रराजा की रिहाई के आदेश दिए थे. हालांकि, श्रीलंका निर्वासित करने के लिए उसे अन्य रिहा दोषियों के साथ त्रिची स्पेशल कैंप में रखा गया था.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में काट चुके थे सजा

Death of Santhan murderer of EX PM Rajiv Gandhi: ज्ञात हो कि, साल 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में सात लोग शामिल थे. जिनमें मुरुगन, नलिनी, एजी पेरारिवालन, संथान, जयकुमार, रॉबर्ट पायस और पी रविचंद्रन को दोषी थे. अदालत ने इनसभी को मौत की सजा दी गई थी, जिसे बाद में उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया था.

Death of Santhan murderer of EX PM Rajiv Gandhi: इन सात में से चार आरोपी श्रीलंका के रहने वाले थे. सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. वैलिड दस्तावेज न होने के कारण इन्हें छोड़ा नहीं जा सका. वहीँ इस घटना में शामिल तीन भारतीयों को पेरारिवालन, नलिनी और रविचंद्रन को रिहा किया जा चुका है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: