SANJOG GUPTA : ICC को मिला नया बॉस ! संजोग गुप्ता बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के CEO, 2500 दावेदारों को पछाड़ा

SANJOG GUPTA : ICC gets a new boss! Sanjog Gupta becomes the CEO of International Cricket Council, beats 2500 contenders
नई दिल्ली। SANJOG GUPTA क्रिकेट की दुनिया में भारत को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। संजोग गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस की जगह लेंगे, जिन्होंने निजी कारणों से अपना पद छोड़ दिया था।
चयन प्रक्रिया में मारी बाजी
SANJOG GUPTA संजोग गुप्ता का चयन एक वैश्विक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ, जिसमें 25 देशों के करीब 2500 दावेदारों ने हिस्सा लिया। उन्हें पहले टॉप-12 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया था, फिर BCCI, ECB, SLC और ICC के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई।
ICC चेयरमैन जय शाह ने की पुष्टि
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा “संजोग गुप्ता के पास वैश्विक खेल और मीडिया का गहरा अनुभव है। उनकी तकनीकी समझ और दर्शक-प्रथम सोच क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।”
कौन हैं संजोग गुप्ता?
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक
University of Pennsylvania से ग्लोबल बिजनेस ऑफ स्पोर्ट्स में सर्टिफिकेशन
करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की, NDTV में संवाददाता और संपादक रहे
2010 में Star India जॉइन किया, फिर Disney-Hotstar के स्पोर्ट्स प्रमुख बने
2024 में JioStar Sports के CEO बने, महिला खेल और डिजिटल फोकस में अग्रणी भूमिका निभाई
ICC में उनकी प्राथमिकताएं
SANJOG GUPTA संजोग गुप्ता ने कहा कि वे क्रिकेट को और समावेशी, मनोरंजक और ग्लोबली सुलभ बनाने पर काम करेंगे। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी के साथ, यह खेल वैश्विक विस्तार के दौर में है।