
रायपुर । दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 17 दिसंबर को गौरव दिवस का विरोध करते हुए धरना स्थल से स्मार्ट सिटी तक काले कपड़े पहन मौन रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ को समर्थन देन 17 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के विधवा महिलाओं और उनके आश्रित परिजानों को समर्थन देने रायपुर के बूढ़ तालाब धरना स्थल पहुंचा। कौशिक ने संघ की जानकरी लेते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की मांग को 2 जनवरी को विधानसभा सत्र में चर्चा की जाएगी और आशा है कि संघ की मांग के लिए सरकार की ध्यान आकर्षित कर जल्द से जल्द पूरी की जाएं।
संघ के प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा कि सरकार ये किस तरह का गौरव दिवस मानाया जा रहा है जहां हमारा संघ मांग को लेकर पिछले साठ दिनों से भूख हड़ताल और अनशन पर हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान क्यों आकर्षित नही हो रहा है।