Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SALMAN KHAN FIRING CASE : मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर लगाएं MCOCA की धाराएं, बिश्नोई की मुश्किल बढ़ी

SALMAN KHAN FIRING CASE: Mumbai Police imposed MCOCA sections on all the arrested accused, Bishnoi’s troubles increased.

14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद गैलेक्सी अपार्टमेंट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के सभी आरोपियों पर मुंबई पुलिस ने मकोका एक्ट लगा दिया है. इस केस में बिश्नोई गैंग के दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है.

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपने हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है. इसके लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. अनमोल इस वक्त अमेरिका में बैठा है. वहीं से हिंदुस्तान में आपराधिक गतिविधियां कर रहा है. सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद उसने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: