Trending Nowखेल खबरदेश दुनियाशहर एवं राज्य

SAINA KASHYAP SEPARATION : 20 साल का रिश्ता टूटा! सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का अलगाव, फैंस हैरान …

SAINA KASHYAP SEPARATION : 20 years of relationship broke! Saina Nehwal and Parupalli Kashyap separated, fans shocked…

नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025। SAINA KASHYAP SEPARATION भारतीय बैडमिंटन की मशहूर जोड़ी सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप अब एक साथ नहीं रहेंगी। सायना ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने और कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

सायना ने लिखा, “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैं अलग हो रहे हैं। हम दोनों अब मानसिक स्वास्थ्य, शांति व व्यक्तिगत विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।”

उन्होंने यह भी अपील की कि इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए।

20 साल पुराना रिश्ता टूटा –

SAINA KASHYAP SEPARATION सायना और कश्यप दोनों ही भारत के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं। दोनों के बीच संबंध 2004 से थे और साल 2014 में दोनों ने शादी की थी। एक समय यह जोड़ी भारतीय खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है।

SAINA KASHYAP SEPARATION सायना और कश्यप ने न केवल खेल में एक-दूसरे का साथ दिया, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी एक-दूसरे की ताकत बने रहे। अलग होने का यह फैसला उनके प्रशंसकों के लिए जरूर चौंकाने वाला है।

 

 

Share This: