सिटी ग्राउंड में आयोजित भगवा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, नगरनार ने मारी बाजी

Date:

जगदलपुर। शहर के सिटी ग्राउंड में आयोजित भगवा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को नगरनार यूथ क्लब व यंगस्टार फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में समय खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर शून्य रहा, इसके कारण पैनल्टी शूटआउट से जीत-हार का निर्णय लिया गया। पैनल्टी शूटआउट में नगरनार ने 4-2 से यंगस्टार को मात दी। टाई-ब्रेकर के जरिए पैनल्टी शूटआउट से जब निर्णय लेने की तैयारी की गई तो यंगस्टार ने 4 में से 2 मौकों को गोल में तब्दील किया, जबकि नगरनार के खिलाड़ियों ने चारों मौकों पर 4 गोल दागे और अपनी बढ़त हासिल कर ली।

भगवा कप फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुमार विजित देव रहे और अध्यक्षता सक्षम अध्यक्ष कुणाल चालीसगांवकर ने की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता आर्येंद्र सिंह आर्य, नगर पश्चिम अध्यक्ष प्रकाश झा, पत्रकार ऋषि भटनागर, आकाश मिश्रा, यशराज सिंह मौजूद थे। टूर्नामेंट का संयोजन भाजपा नगर मंत्री अविनाश सिंह गौतम ने किया, जिसका आयोजन यंगस्टार फुटबॉल क्लब ने किया। समाजसेवी कुमार विजित समाज सेवा के साथ-साथ खेल व अन्य छेत्र में भी सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं।

विजेता और उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में विजेता रही नगरनार की टीम को 51 हजार और उपविजेता यंगस्टार को 31 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अजीत पोडाल, राम नाग, विक्की पोडाल, रॉबिन नाग, दीपक भारती सहित अन्य मौजूद थे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुलाने...

जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में बिखरे लोक-संस्कृति के रंग, जिला स्तरीय ‘बस्तर पंडुम’ का आयोजन

जगदलपुर: बस्तर की आदिम संस्कृति, पारंपरिक खानपान और अनूठी...