Trending Nowशहर एवं राज्य

SAD NEWS BREAKING : नहीं रही यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, फिल्म जगत से एक दु:खद खबर

SAD NEWS BREAKING: Yash Chopra’s wife Pamela Chopra is no more, a sad news from the film world

फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। पामेला मशहूर गायिका थीं और अपने पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया। बता दें कि पामेला आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं। यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर भी पामेला चोपड़ा के निधन की सूचना साझा की गई है।

साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘बहुत भारी दिल के साथ चोपड़ा परिवार यह सूचित कर रहा है कि आज सुबह पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में आपकी सांत्वनाओं के लिए हम आभारी हैं और आपसे निवेदन है कि परिवार की निजता का सम्मान करें।’

पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक पामेला चोपड़ा का निधन आज सवेरे हुआ है। पामेला अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सास थीं। अपने पति यश चोपड़ा के निधन के करीब 11 वर्ष बाद पामेला भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

85 वर्षीय पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ में नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा की यात्रा और यशराज फिल्म्स (YRF) पर बात की थीं।

पामेला चोपड़ा एक मशहूर सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा ने ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘सिलसिला’, ‘काला पत्थर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए।

पामेला चोपड़ा ने यशराज बैनर की कई फिल्मों के म्यूजिक में अहम योगदान दिया। वह कई फिल्मों में ड्रेस डिजाइनर के तौर पर भी शामिल रहीं। फिलहाल पामेला चोपड़ा के निधन की वजह के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This: