RUSSIA EARTHQUAKE-TSUNAMI : रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, जापान-अमेरिका में सुनामी अलर्ट जारी

RUSSIA EARTHQUAKE-TSUNAMI: Massive earthquake of 8.8 magnitude hits Kamchatka, Russia, tsunami alert issued in Japan and America
नई दिल्ली। रूस के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक यह भूकंप समुद्र के नीचे उत्पन्न हुआ, जिससे जापान, अमेरिका और अन्य प्रशांत तटीय देशों में सुनामी की चेतावनी (Tsunami Watch) जारी कर दी गई है।
भूकंप से जुड़ी प्रमुख बातें –
• कामचटका में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, किंडरगार्टन स्कूल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
• जापान ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को एहतियातन खाली कराया है। 2011 की भयावह सुनामी की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त निगरानी की जा रही है।
• हवाई में ट्रैफिक जाम और समुद्र तटीय इलाकों से लोगों का पलायन शुरू। 3 से 12 फीट ऊंची लहरों की आशंका।
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया और हवाई के तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
• न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल खतरे की स्थिति नहीं, लेकिन नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील।
• अमेरिकी समोआ, पेरू, फिलीपींस, ताइवान, टोन्गा समेत 30 से अधिक देशों में सुनामी का खतरा बताया गया है।
• यह भूकंप 1952 के बाद का सबसे शक्तिशाली बताया जा रहा है, जब कामचटका में 9 तीव्रता का भूकंप आया था।
कामचटका: एक नजर में
यह क्षेत्र रूस के सुदूर पूर्व में स्थित एक प्रायद्वीप है, जो प्रशांत महासागर के किनारे बसा है। यह इलाका ज्वालामुखीय गतिविधियों और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।