CG BREAKING : नगर निगम में सभापति पद को लेकर BJP में बवाल, हितानंद अग्रवाल के नामांकन पर विरोध

CG BREAKING : Chaos in BJP over the post of Chairman in Municipal Corporation, protest against the nomination of Hitanand Agarwal
CG BREAKING कोरबा। कोरबा नगर निगम में सभापति पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। पर्यवेक्षक पुरंदर मिश्रा द्वारा हितानंद अग्रवाल के नाम की घोषणा होते ही पार्टी के अधिकांश पार्षदों ने इसका जोरदार विरोध कर दिया। पार्षदों ने पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेताओं के सामने ही किसी और नाम को आगे लाने की मांग कर दी।
हितानंद अग्रवाल के नाम पर क्यों मचा बवाल?
CG BREAKING बताया जा रहा है कि हितानंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव के करीबी हैं, जिसकी वजह से उनकी दावेदारी शुरू से ही मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन, पार्षदों में उनकी पकड़ कमजोर बताई जाती है। यही कारण है कि पार्षदों ने उनके नाम पर विरोध जताया।
नूतन सिंह ठाकुर और अब्दुल रहमान भी मैदान में
CG BREAKING विरोध के बीच बीजेपी के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने भी सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं, निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है, जिससे कोरबा की राजनीति गरमा गई है।
विरोध का फायदा किसे मिलेगा?
CG BREAKING पार्टी में चल रहे असंतोष का फायदा नूतन सिंह ठाकुर को मिल सकता है। नाराज पार्षदों को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अगर असंतोष दूर नहीं हुआ तो हितानंद अग्रवाल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।