RSS BAN STATEMENT : “RSS पर बैन कोई खिलवाड़ नहीं” – होसबोले का खड़गे को करारा जवाब!

Date:

RSS BAN STATEMENT : “Ban on RSS is no joke” – Hosabale’s befitting reply to Kharge!

जबलपुर, 2 नवंबर 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने के बयान के बाद अब संघ ने कड़ा जवाब दिया है। आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि “किसी के चाहने से संघ पर बैन नहीं लगाया जा सकता। इसके लिए वाजिब कारण होने चाहिए।”

होसबोले जबलपुर में आयोजित आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “इस तरह के प्रयास पहले भी तीन बार किए गए, लेकिन समाज ने संघ का साथ दिया और अदालत ने भी ऐसे प्रतिबंधों को गलत माना।”

होसबोले बोले – समाज ने संघ को स्वीकार किया

संघ महासचिव ने कहा, “जो लोग आज प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, उन्हें इतिहास से सबक लेना चाहिए। संघ भारत की एकता, सुरक्षा और संस्कृति के लिए काम कर रहा है। ऐसे संगठन पर बैन की मांग करने वाले नेताओं को पहले इसका ठोस कारण बताना चाहिए।”

बंगाल की स्थिति पर जताई चिंता

होसबोले ने कहा कि “पश्चिम बंगाल की स्थिति बेहद गंभीर है। राज्य में राजनीतिक नेतृत्व के कारण नफरत और वैमनस्य बढ़ा है। बंगाल सीमावर्ती राज्य है और बांग्लादेश से आने वाले लोगों का दबाव झेल रहा है। अगर राजनीतिक नेतृत्व इस खतरे को नहीं रोक पाया, तो यह भारत के लिए अस्थिरता का कारण बन सकता है।”

बिहार चुनावों पर चर्चा नहीं, लेकिन संदेश साफ

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर पूछे गए सवाल पर होसबोले ने कहा कि बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, “संघ हमेशा यह संदेश देता है कि लोग जाति या पैसे के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के मुद्दों पर वोट दें।”

क्या कहा था मल्लिकार्जुन खड़गे ने

दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, “सरदार पटेल ने आरएसएस को लेकर जो बातें कही थीं, अगर उसकी मर्यादा आज के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रखते, तो प्रतिबंध लगना चाहिए।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related