
रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर बालोद जिले में रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के लिए 4.18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृति मिली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित योजनाओं के विस्तार के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जिला बालोद से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के भरदा में 96.02 लाख, डौण्डीलोहारा विकासखंड के काड़े में 57.62 लाख, राघोनवागांव में 39.19 लाख कापसी में 33.02 लाख बालोद विकासखंड के खपरी में एक करोड़ 3 लाख 12 हजार और गुंडरदेही विकासखंड के देवरी (ख) गांव में 89.87 लाख रुपये की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी गई है।