Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस चेकिग के दौरान 14,80,000 रूपये हुए जप्त

 (रविन्द्र मुदिराज) राजनांदगांव ।पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु राजनांदगाॅव जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रहा है। शहर कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पेट्रोलिंग/चेकिंग (जांच) के आज दिनांक 05.08.2023 को अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जी0ई0 रोड़ राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग रखा बस का इंतजार कर रहा है। इस आशय की सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौका पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पता संदीप चकुर्ती पिता सत्यनारायण चकुर्ती (रेड्डी) उम्र 41 वर्ष साकिन तेलाफर सेशिया हाउस थाना तेलाफर जिला मेरक हैदराबाद हाल नेहरू नगर राजनांदगांव (छ0ग0) बताया,। हाथ में रखे बैंग संदिग्ध लगने पर बैग को चेक करने पर बैग के अंदर नगदी रकम 8.50.000 रूपये मिला,। उक्त रकम को रखने के संबंध में बैध दस्तावेज कागजात नहीं होना पाये जाने से धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
इसी तरह थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले ने बताया कि थाना सोमनी में वाहन चेंकिग के दौरान कमलेश पटेल नाम के व्यक्ति से 6,30,000 रूपये मिला रकम के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होने पर धारा 102 जा0फौ0 के तहत रकम को जप्त किया गया है । इस तरह दोनो से जुमला 14,80,000 रूपये जप्त किया गया।

Share This: