Trending Nowशहर एवं राज्य

घर से बिना बताये निकले दो नाबालिग बच्चों को RPF ने चाइल्डलाइन को किया सुपुर्द

रायपुर। RPF पोस्ट भाटापारा के बल सदस्यों द्वारा अपने घर में बिना बताये निकले दो नाबालिग बच्चों को उचित संरक्षण हेतु संबंधित चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया। वही “ऑपेरशन अमानत” पहल के तहत रेल यात्री द्वारा स्टेशन पर भूलवश छोड़े गए ट्रॉली बैग को RPF पोस्ट रायपुर के बल सदस्यों द्वारा तस्दीक के उपरांत सुपुर्द किया। एवं RPF_CIB भिलाई द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

इससे पहले दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक यात्री घायल हो गया, जिसे RPF पोस्ट भाटापारा के बल सदस्यों द्वारा बाहर निकालकर इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में भर्ती कराया गया। साथ ही बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन में बैठाने में मदद कर उनकी यात्रा को आसान बनाया गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: