Trending Nowदेश दुनिया

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield को भारतीय बाजार में लगा तगड़ा झटका, सितंबर महीने में 44 फीसदी घटी बिक्री…ये रहा सबसे बड़ा कारण

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) ने पहले से दुनियाभर में जारी सेमिकंडक्टर चिप की कमी को और बढ़ा दिया है. इससे ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्‍ड की बिक्री (Royal Enfield Sales) पर भी काफी असर पड़ा है

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके कुल 33,529 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में Royal Enfield के 60,331 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, सितंबर 2021 की तुलना इस साल सितंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं अगस्त महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आई है। बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी के कुल 45,860 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा, “सेमीकंडक्टर चिप्स की चल रही वैश्विक कमी और कुछ स्रोत बाजारों में हालिया लॉकडाउन ने सितंबर के महीने में बिक्री को प्रभावित किया है। सितंबर के आखिर में स्थिति में सुधार हुआ है, और पार्ट्स की उपलब्धता वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।
कंपनी की ईयर टू डेट (YTD) परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो कंपनी ने 2020-21 में घरेलू बाजार में 2,10,270 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2019-20 में बेची गई 1,96,635 यूनिट्स के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है। निर्यात की बात करें तो, कंपनी ने 2019-20 में 11,443 यूनिट्स की तुलना में 36,797 यूनिट्स बेचीं, जो कि 222 प्रतिशत की प्रत्यक्ष बढ़ोतरी है।
बिक्री को वापस पटरी पर लाने के लिए, रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले क्लासिक 350 मॉडल को अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। यह बाइक नए प्लेटफॉर्म और इंजन के साथ न्यू जनरेशन बाइक में तब्दील हो गई है। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने हाल ही में अपना ‘वन राइड’ कार्यक्रम भी आयोजित किया है जो 26 सितंबर को हुआ था।
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: