Trending Nowदेश दुनिया

ट्रेनों का रूट बदला गया, सफर करने से पहले चेक कर लें रेलवे यात्री

दिल्ली। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 से 30 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वही होली के बाद बृहस्पतिवार से पूर्णागिरि मेला शुरू होते ही टनकपुर जाने वाली ट्रेनें फुल हो गईं। शुक्रवार को मेले का दूसरा दिन था और ट्रेनों का हाल यह था कि उनमें पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। ऐसे में लोगों ने खड़े होकर ट्रेनों में यात्रा की।  पूर्णागिरि मेला शुरू होते ही पीलीभीत का जंक्शन गुलजार हो जाता है। रोजाना हजारों श्रद्धालु पूर्णागिरि जाते हैं। पीलीभीत से टनकपुर के लिए तीन पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इसके अलावा बरेली से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, पूर्णागिरि जनशताब्दी ट्रेन हैं। त्रिवेणी में साधारण के दो-तीन ही कोच होते हैं, जबकि जनशताब्दी में कोई साधारण कोच नहीं हैं। एक्सप्रेस होने के कारण त्रिवेणी में जबरदस्त भीड़ रहती हैं। शुक्रवार को बरेली होते हुए टनकपुर जा रही इस ट्रेन में इस कदर भीड़ दिखी थी कि लोगों ने खड़े होकर यात्रा की। ट्रेन जैसे ही पीलीभीत जंक्शन पर रुकी, यात्रियों के चढ़ने-उतरने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी। कई जगह जीआरपी के सिपाहियों को व्यवस्था संभालनी पड़ी। कोच पूरी तरह से ठसाठस भरे हुए थे।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी –

अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते। – दरभंगा से 13, 20 और 27 को दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। ये ट्रेनें रोककर चलेंगी – 29 मार्च को छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रोककर चलेगी। – अमृतसर से ट्रेन 11, 13, 15, 18, 20, 22 और 27 मार्च को 70 मिनट देरी से चलेगी। ये ट्रेनें कम दूरी तक – लखनऊ जं. से 21 से 29 मार्च तक लखनऊ जं-वाराणसी सिटी के बजाए गोरखपुर तक। – वाराणसी से 22 से 30 मार्च तक चलने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: