ROSHAN SINGH SODHI MISSING : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरुचरण सिंह लापता, पिता ने दर्ज कराई FIR
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/04/download-2024-04-27T111702.914-1.jpg)
ROSHAN SINGH SODHI MISSING: Actor Gurucharan Singh, who became popular with ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, missing, father lodged FIR
मुंबई। टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि 50 वर्षीय अभिनेता के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए 22 अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे घर से हवाई अड्डे के लिए निकले थे लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और उनसे फोन के जरिए भी संपर्क नहीं हो पा रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम यह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ।’’