Trending Nowशहर एवं राज्य

बृजमोहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ रोड शो, ब्रम्हानंद नेताम के लिए मांगा वोट

भानुप्रतापपुर। उपचुनाव के रण में जीत की हुंकार भरते हुए बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई साथ ही जनसभा का आयोजन किया। इस रैली में उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव, शिवरतन शर्मा , प्रेम प्रकाश पांडेय ने प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के साथ जनसंपर्क रैली में मौजूद रहे। भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।इस रैली में कार्यकर्ताओं ने ‘जीतेगा भाई जीतेगा ब्रम्हा भैया जीतेगा’ के नारे जीत की हुंकार भरी। तो वहीं “आग लगी है आग, भाग भूपेश भाग” जैसे नारों से भूपेश बघेल की सरकार को ललकारते और चुनौती देते नजर आए।जनसभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सरकार ने जनता के हित का कार्य बिल्कुल भी नहीं किया, अब आरोपों के सहारे उपचुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। आज भूपेश बघेल के षड्यंत्र का जवाब देने भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि, ओ भूपेश तुझमें अगर दम है तो आजा सामने, खुल के मैदान में…। भूपेश बघेल को शतरंज के ऊट के समान टेढ़ी चाल चलने के बजाय सीधे आकर मुकाबला करना चाहिए।अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल तेरी जेल कचहरी भी देखी है तेरा दमन भी देखा है। इससे भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है।बृजमोहन अग्रवाल ने आगे यह भी कहा कि आप सभी लोगों को इस सरकार के ढकोसलेबाजी से भटकने और डरने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि जन समर्थन भाजपा के साथ है। जनता को सब समझ में आ रहा है, सब दिखाई पड़ रहा है कि क्या सही है और क्या गलत…।भानुप्रतापपुर के मुख्य बाजार से गुजरती हुई इस रैली को बीजेपी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के साथ साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी उपस्थित जनता को संबोधित किया। सभी नेताओं ने जनता से ब्रम्हानंद नेताम को जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान सड़कों, चौक-चौराहों पर जिस तरह से आम जनता उत्साह और उत्सुकता के साथ स्वागत में खड़ी नजर आई, उससे साफ जाहिर होता है कि पूरा माहौल बीजेपी के पक्ष में है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: