ROAD SAFETY SERIES 2022 : इंग्लैंड के खिलाफ फिर चला युवराज का बल्ला, चौके और छक्के की कर दी बरसात
ROAD SAFETY SERIES 2022: Yuvraj’s bat again against England, rained fours and sixes
रायपुर। इंग्लैंड लीजेंड के खिलाफ मैच में जहां इंडिया लीजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 20 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े, सचिन का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. तो वहीं भारत के युवराज सिंह का भी जलवा देखने को मिला. दरअसल, बारिश से प्रभावित इस मैच को 15-15 ओवर का किया गया था जिसमें इंडिया लीजेंड को 40 रन से जीत मिली. इंडिया लीजेंड ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमें तेंदुलकर ने 40 और युवराज सिंह ने केवल 15 गेंद पर 31 रन की नाबाद पारी खेली, युवी ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. इसके बाद इंग्लैंड लीजेंड की टीम 15 ओवर में 130 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड के खिलाफ फिर चला युवराज सिंह का बल्ला –
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्का लगाने के बाद 15 साल बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ युवराज का बल्ला शांत नहीं हुआ. अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज ने धमाका किया औऱ केवल 15 गें पर 31 रन की पारी खेली, अपनी पारी में युवी ने एक छ्क्का ऐसा मारा जिसने गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. युवराज सिंह के इस जलवे ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर युवी के शॉट्स की खूब तारीफ भी हो रही है.
इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेले गए इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए थे जिसमें सचिन ने 40, युवराज सिंह ने 31 और युसूफ पठान ने 11 गें पर 27 रन की पारी खेली, इसके बाद इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. भारत की ओर से राजेश पवार ने 3 विकेट लिए.